-
Advertisement
अखाड़े में ‘पंगा’ लेंगी हमीरपुर की मीनाक्षी
हमीरपुर। नेता जी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल कॉलेज हमीरपुर की बीए फाइनल इयर की छात्रा मीनाक्षी का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने से मीनाक्षी के अभिभावकों और अध्यापकों में खुशी का माहौल है। मीनाक्षी की इस उपलब्धि के लिए कॉलेज प्रशासन ने मीनाक्षी को बधाई दी है और राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। मीनाक्षी इससे पहले इंटर स्टेट रैसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और अब वो 28 से 30 जनवरी तक आगरा में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगी और 76 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगी।