-
Advertisement
हम किसी भी मैदान पर किसी भी टीम से भिड़ने को तैयार: बाबर आजम
नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में इस साल होने वाले ICC World Cup 2023 के लिए कुछ मैचों का वेन्यू बदलने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग के जवाब में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Pakistan Cricket Team Captain Babar Azam) ने कहा है कि उनकी टीम किसी भी मैदान पर किसी भी देश की चुनौती का सामना करने को तैयार है।
भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Match) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्तूबर को मैच खेला जाना है। पीसीबी ने इस मैच का वेन्यू बदलने की मांग की थी। इसे आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) से ठुकरा दिया है। अब बाबर के इस बयान ने पीसीबी को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। पीसीबी (PCB) ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के वेन्यू को बदलने की मांग की थी। पीसीबी अफगानिस्तान से चेन्नई के चेपक में और ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में नहीं भिड़ना चाहता था। साथ ही भारत के खिलाफ अहमदाबाद में भी नहीं खेलने की इच्छा जताई थी।
बाबर आजम ने क्या कहा?
बाबर आजम ने कहा, ” मुझे फर्क नहीं पड़ता हम किस टीम से कौन से मैदान पर खेलते हैं। मुझे लगता है हम विश्व कप खेलने जा रहे हैं, केवल भारत के खिलाफ नहीं। हमारा ध्यान केवल एक (भारत) टीम पर नहीं हैं। वहां 9 और टीम होंगी जिन्हें हराकर ही हम फाइनल में पहुंच सकते हैं।” आईसीसी के वेन्यू बदलने की मांग को ठुकराने पर बाबर ने कहा, “एक पेशेवर खिलाड़ी होने के तौर पर, जहां भी क्रिकेट खेला जाएगा, जहां भी मैच होंगे, वहां पाकिस्तान की टीम जाएगी और खेलेगी। हम हर देश में हर परिस्थिति में प्रदर्शन करना चाहते हैं।”
पांच मैदानों में मैच खेलेगा पाकिस्तान
अहमदाबाद के अलावा पाकिस्तान को हैदराबाद, चैन्नई, बैंगलुरू और कोलकाता समेत पांच मैदानों में मैच खेलने हैं। विश्व कप से पहले पाकिस्तान को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा कि हम ब्रेक के बाद फिर से खेलने के लिए उत्साहित हैं और विश्व कप से पहले कोशिश यही रहेगी कि तैयारी अच्छी हो। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से गॉल में और दूसरा टेस्ट 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े:ICCWC2023: भारत में सुरक्षा इंतजामों को जांचने आएगी पाकिस्तान की टीम