-
Advertisement
Bed Capacity | Himachal | Private Hospitals |
ऊना। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच जिला ऊना में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों और मौतों के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिए बेड क्षमता बढ़ाने में जुट गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिला में बेड क्षमता बढ़ाने के लिए अब निजी अस्पतालों को कोविड केयर हेल्थ सेंटर के तौर पर प्रयोग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है वहीँ जिला के सभी उपमंडलों के सरकारी भवनों में भी कोविड सेंटर बनाने की संभावनाएं तलाशी जा रही है।इसी विषय को लेकर डीसी ऊना राघव शर्मा ने निजी हॉस्पिटल के संचालक सहित प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक भी की।