-
Advertisement
असम में बड़ा हादसाः बस और ट्रक में भिड़ंत, 14 लोगों की मौत; 27 गंभीर
नेशनल डेस्क। असम के गोलाघाट जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Big Road Accident) हुआ है। यहां के डेरागांव में 45 लोगों को ले जा रही एक बस ट्रक से भिड़ गई। हादसे में 14 लोगों की मौत (Died) हो गई है और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
पिकनिक पार्टी के लिए जा रहे थे लोग
पुलिस का कहना है कि बस में बैठे लोग पिकनिक पार्टी (Picnic Party) के लिए अठखेलिया से बलिजान की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ही यह बस एक कोयले से लदे ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।