-
Advertisement
नाहन में नीलगाय से टकराया बाइक चालक, पहले जानवर फिर युवक की मौत
एचके पंडित/ नाहन। देहरादून-पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल-हाईवे 07 पर एक बाइक चालक (Biker) सड़क पार कर रहे नीलगाय (नर) से जा टकराया। हादसे में चालक और नीलगाय दोनों की मौत (Death) हो गई है। युवक की पहचान 23 वर्षीय हर्ष, पुत्र सुरेश पाल, डाकघर धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात धौलाकुआं के पास हुआ। जहां मोटरसाइकिल सड़क पार कर रहे जंगली जानवर (Animal) से जा टकराई।
नीलगाय ने मौके पर तोड़ा दम
टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलगाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल को स्थानीय लोगों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) पहुंचाया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वन मंडल पांवटा साहिब के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नीलगाय के शव को कब्जे में ले लिया है। DSP पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने युवक की मौत की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े:शिमला में बड़ा हादसाः खाई में गिरी पिकअप, 6 की मौत; 6 लोग गंभीर