-
Advertisement
बिलासपुर उपायुक्त की पर्यटकों से अपील- NH से ही होकर जाएं कुल्लू-मनाली
बिलासपुर। किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali Highway) के रास्ते में दो प्रमुख टनल्स का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए बिलासपुर उपायुक्त ने सभी पर्यटकों से किरतपुर के बजाय चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh Manali NH) से ही जाने की अपील की है। टनल का काम पूरा न होने और ऊपर से पर्यटकों के वाहनों की लगातार आवाजाही से काम प्रभावित हो रहा है।
किरतपुर से मनाली फोरलेन मार्ग के तहत बिलासपुर जिले में पहली टनल नंबर कैंचीमोड पर स्थित है। वहीं, बिलासपुर जिला में फोरलेन मार्ग की बाकी 3 टनल्स थापना, तुन्नु और टिहरा में स्थित है।कैंचीमोड़ और थापना टनल में अभी निर्माण कार्य चला हुआ है। इस फोरलेन पर जगातखाना के पास स्लैब डाली गई है, जिसके चलते वहां से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।
पुराने रूट पर ही दौड़ रही हैं गाड़ियां
अभी पुराने रूट चंडीगढ-मनाली नेशनल हाइवे 205 से ही वाहनों को भेजा जा रहा है। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों से फोरलेन निर्माण कार्य की रिपोर्ट ले ली गई है। अभी फोरलेन निर्माण कार्य में करीब 15 से 20 दिन और लगेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल के लिए दिल्ली, पंजाब व हरियाणा सहित देशभर से आने वाले पर्यटकों को पुराने रूट चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 से ही भेजा जा रहा है, ताकि किरतपुर मनाली फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही से निर्माण कार्य में बाधा न आए और पर्यटकों को भी जाम सहित अन्य किसी तरह की असुविधा का सामान ना करना पड़े।
NHAI अधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट
गौरतलब है कि किरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा प्रस्तावित है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने 31 मई को और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने 13 जून को NHAI अधिकारियों से फोरलेन निर्माण का कार्य का जायजा लेकर इसके संबंध में रिपोर्ट भी मांगी है।
यह भी पढ़े:6 माह में नाबार्ड से 336 करोड़ रुपए की 62 सड़कें स्वीकृत: मुख्यमंत्री