-
Advertisement
अरबपति नारायण मूर्ति ने लाइन में खड़े होकर डाला वोट,सादगी की हो रही तारीफ
कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। वोटर पूरे उत्साह से वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इस सबके बीच सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस (Founder Member of Infosys) के संस्थापक सदस्य नारायण मूर्ति (Billionaire Narayan Murthy) भी बेंगलुरु की जयानगर विधानसभा सीट पर अपना वोट डालने पहुंचे। नारायण मूर्ति ने सामान्य लोगों की तरह लाइन में लगकर वोट डाला। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग नारायणमूर्ति की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।
सीएम बोम्मई,वित्त मंत्री सीतारमण ने भी डाला वोट
कर्नाटक विधानसभा की (Karnataka Legislative Assembly) 224 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। राज्यभर में 58,545 मतदान केंद्रों पर कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। ये मतदाता 2,615 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय करेंगे। मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 अन्य हैं। उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक उम्मीदवार अन्य लिंग से हैं। राज्य में 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। कर्नाटक के सीएम बोम्मई,पूर्व सीएम येदियुरप्पा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) समेत कई दिग्गजों ने अभी तक वोट डाल दिया है।