-
Advertisement
![anil-sharma](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/12/anil-sharama.jpg)
अपनी जीत पर भावुक हुए अनिल शर्मा, बोले-कठिन था यह चुनाव
मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इस बार का विधानसभा बहुत कठिन था जिसमें कई प्रकार की बातों और दुष्प्रचार से गुजरना पड़ा लेकिन फिर भी जनता ने अपने दिल से मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। यह बात कहते हुए मंडी सदर से बीजेपी (BJP) के विजयी प्रत्याशी अनिल शर्मा (Anil Sharma) भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जीत को जनता ने जिस मार्जन तक फिर से पहुंचाया यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वीरवार को जैसे ही चुनावों के नतीजे घोषित किए गए तो अनिल शर्मा के समर्थकों ने पड्डल (Paddal) पहुंच कर जीत का जश्न मनाया और अपने नेता को कंधों पर उठा लिया। इसके साथ ही समर्थकों ने इस दौरान एक रोड शो भी निकाला।
यह भी पढ़ें:मंत्री महेंद्र सिंह बेटे को नहीं दिला पाए जीत, धर्मपुर में 30 साल बाद कांग्रेस ने की वापसी
सदर से बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा को 31303 वोट मिले जबकि कांग्रेस की चंपा ठाकुर को 21297 वोट ही मिले। विधानसभा चुनावों में अनिल शर्मा 10 हजार 6 वोटों से विजयी हुए। इस अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं मेरे लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि यह जीत उन लोगों के लिए जवाब भी बना है जो सदर में चुनाव को कांटे की टक्कर बता रहे थे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि झूठे प्रचार से नहीं बल्कि लोगों की दिलों में जगह बनाकर वह इस चुनाव में जीते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सदर के लोगों ने पंडित सुखराम के कार्यों को देखकर उन्हें एक श्रद्धांजलि के तौर पर भी अपने बहुमूल्य मत दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group