-
Advertisement
MLA का सवाल- पति के पास 8 लाख की लग्जरी गाड़ी फिर महिला का आंगनबाड़ी में कैसे हुआ चयन
ऊना। आंगनबाड़ियों में भर्तियों ( Anganwadi Recruitment ) को लेकर ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बीजेपी सरकार पर धांधली के आरोप लगाए हैं। आरटीआई (RTI) से ली गई जानकारी के तहत खुलासा करते हुए विधायक सतपाल सिंह रायजादा (MLA Satpal Singh Raizada) ने बताया कि बीजेपी सरकार कार्यकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में जमकर धांधली हो रही है। ऐसा ही एक मामला ऊना विस क्षेत्र के एक गांव में पेश आया, जहां पर एक आंगनबाड़ी वर्कर की भर्ती में बीजेपी (BJP) ने अपने चेहतों को लाभ दिया है। जहां पर जिस महिला को नियुक्त किया गया, उस महिला के आय प्रमाण पत्र में प्रति वर्ष आय 34 हजार रुपये दर्शाई गई है, जबकि उसके पति के पास 8 लाख की लग्जरी गाड़ी है।
यह भी पढ़ें: सराज के लिए कम तो धर्मपुर के लिए खरीदी गईं ज्यादा पाइपें, आरटीआई में हुआ खुलासा
विधायक सतपाल रायजादा ने कहा ये तो एक केस है। अगर पूरे क्षेत्र की आरटीआई के तहत जानकारी ली जाएए तो ऐसी अनेक धांधलियां उजागार होगी। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार (Jai Ram Govt) में जमकर धांधलिया हो रही है, जिसमें अपने चेहतों को लाभ दिया जा रहा है। रायजादा ने बताया कि आरटीआई में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि आईआरडीपी वाली महिला की आय प्रमाण पत्र में 60 हजार रुपये है, जबकि कम आय प्रमाण पत्र में 34 हजार रुपये है। ये सब बीजेपी नेताओं व अधिकारियों की मिलीभगत से ही संभव है। विधायक (MLA) ने कहा कि इस पूरे मामले को जिलाधीश ऊना के समक्ष रखा जाएगा और विधानसभा में भी मामले को उठाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group