-
Advertisement
बड़ा खुलासा, कांग्रेस कार्यकारिणी भंग करने का जश्न मना रहे सुक्खू-देखें Video
BJP MLA Randhir Sharma : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Himachal Pradesh Assembly’s winter session) की तारीख तय हो चुकी है। ऐसे में सर्द पहाड़ों पर राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है। इस बार शीतकालीन सत्र केवल चार दिनों का बुलाया गया है, इसको लेकर बीजेपी ( BJP) ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश मीडिया विभाग प्रभारी रणधीर शर्मा (Randhir sharma) ने कहा कि सरकार ने अपने निर्णयों से देश भर में प्रदेश की फजीहत करवाई और अब विपक्ष के सवालों के जवाब देने से बचने के लिए केवल चार दिनों का शीतकालीन सत्र ( Winter Session)बुलाया है। उन्होंने कहा कि अब तर्क दिया जाएगा की मानसून सत्र बढ़ाया गया था लेकिन इससे पहले बजट सत्र भी छोटा किया गया था। रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार के पास विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं है लेकिन इन चार दिनों में भी बीजेपी हर मुद्दे पर सरकार को पूरी मजबूती के साथ घेरेगी।
विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा है
रणधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष ( Vidhansabha Speaker)को भी निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा है मगर विधानसभा अध्यक्ष के बयानों से लगता है कि वह सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने छह विधायक को की सदस्यता जाने पर कहा कि उन्होंने 6 के सर कलम कर दिए और तीन के सर आरे के नीचे हैं। अब विधानसभा अध्यक्ष बयान दे रहे हैं कि 9 बीजेपी विधायकों ( BJP MLA) का मामला उनके पास है। रणधीर शर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष CPS बनाए गए 6 विधायकों की सदस्यता पर तलवार लटकने के बाद यह बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा जब बीजेपी विधायक वेल में पहुंचे तब विधानसभा अध्यक्ष वहां नहीं थे, ऐसे में इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यह केवल CPS मामले में अदालत में केस करने वाले विधायकों को डराने के लिए किया जा रहा है, मगर उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जो अलोकतांत्रिक, गैरकानूनी और विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा से बाहर हो।
प्रदेश सरकार को छोटी बातों पर खुशी नहीं मनानी चाहिए
हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सुक्खू सरकार( Sukhu Sarkar) 2 साल का कार्यकाल पूरा करने पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। इस पर बीजेपी लगातार हमलावर है. रणधीर शर्मा ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा कि सरकार आखिर किस बात का जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि 2 साल में कोई बड़ी उपलब्धि सरकार ने हासिल नहीं की केवल कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग करने का जश्न मनाया जा रहा है। केवल यह एक सीएम के लिए सुखद बात है। रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार की नाकामियों को लेकर बीजेपी ने कमेटी बनाई है और जल्द ही सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाएगी। वहीं CPS मामले पर रणधीर शर्मा ने कहा कि सुप्रीम अदालत में केवल मामले को स्टे दिया है इस मामले पर अंतिम निर्णय नहीं आया है ऐसे में प्रदेश सरकार को छोटी बातों पर खुशी नहीं मनानी चाहिए।