-
Advertisement
JNU में फिर हुई LEFT और RIGHT विंग के छात्रों के बीच झड़प, कई घायल
नई दिल्ली। जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) बीती रात एक बार फिर अखाड़ा बन गया। जानकारी सामने आ रही है कि रविवार देर रात जेएनयू में एबीवीपी और आईसा के छात्रों के बीच हाथापाई हुई है।
मामले पर अखिल भारतीय विद्यार्थियों का कहना है कि वामपंथी छात्रों (AISA) ने उनके साथ मारपीट की है। जेएनयू एबीवीपी इकाई अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि रविवार को स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर पर मीटिंग कर रहे थे। इस दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने कार्यकर्ताओं ने अपशब्द कहते हुए मारपीट की है।
वहीं, जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईसी घोष का कहना है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से चोटिल किया है। इस पूरे घटना को लेकर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईसी घोष ने कहा कि कैंपस में बार-बार एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हिंसा की है और कैंपस में लोकतंत्र को बाधित किया है। क्या जेएनयू प्रशासन इस घटना के बाद भी चुप रहेगा। इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: प्रदूषण से बेहाल दिल्ली: क्या लॉकडाउन है अंतिम उपाय, जानिए क्या कहते हैं पर्यावरण मंत्री
जबकि शिवम चौरसिया ने कहा कि स्टूडेंट एक्टिविटी रूम में रविवार को बैठक हो रही थी। इस दौरान वामपंथ छात्र यह पहुंचकर विरोध करने लगे और मीटिंग के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। शिवम ने कहा कि वामपंथी छात्रों ने दिव्यांग और महिला कार्यकर्ताओं पर भी हमला किया जिसमें कार्यकर्ताओं को काफी चोट आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group