-
Advertisement
Kanguva Teaser: हड्डियों की माला….डरावनी आंखें और लंबे बाल, रूह कंपा देगा बॉबी का लुक
Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) के लिए साल 2023 काफी लकी रहा है, उनकी मूवी एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तबाही मचाई थी। साथ ही बॉबी के जमाल कुड्डू गाने ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे। आज भी लोग इस गाने पर थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। अब बॉबी देओल ‘कंगुवा’ (Kanguva) में धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं। ‘कंगुवा’ का टीजर (Kanguva Teaser) मंगलवार को रिलीज हो गया है। जिस में बॉबी देओल के खूंखार लुक ने सबके रोंगटे (Goosebumps) खड़े कर दिए हैं। 51 सेकंड के इस टीजर में बॉबी देओल चार फ्रेम में दिखे हैं। टीजर देखने के बाद एनिमल का अबरार कंगुवा के उधिरन से काफी छोटा नजर आ रहा है। गले में हड्डियों की माला….डरावनी कंजी आंखे…लंबे बाल और दाड़ी, यकीनन बॉबी के इस अवतार को देखकर अच्छे-अच्छों की रुह कंपा गई है।
A glimpse of #Kanguva guys…!https://t.co/pgK6RmlZol
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) March 19, 2024
‘कंगुवा’ के जरिए बॉबी का साउथ डेब्यू
‘कंगुवा’ में बॉबी देओल उधिरन नाम के विलेन का रोल करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में उनकी सूर्या से टक्कर होने वाली है। जो टीजर में भी दिखा है। लेकिर बॉबी सूर्या पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। टीजर में आप देख सकते हैं कि बॉबी एकदम साउथ के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।
जंग के मैदान में बॉबी देओल
जंग के मैदान में बॉबी देओल को चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है। टीजर में जो जहाज समंदर के रास्ते पहुंच रहे हैं, उसमें बॉबी देओल और उनकी सेना है। सिनेमैटोग्राफी इतनी कड़क है कि उस फ्रेम में वो पहले से ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं। ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल की अलग दुनिया दिखाई गई है। जिसे किसी का डर नहीं। हड्डियों को शरीर पर लटकाकर बॉबी देओल खून के प्यास नजर आ रहे हैं। जिसके आगे पीछे सबकुछ लाल है। टीजर देखकर फैंस की फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
-मनोरंजन डेस्क