-
Advertisement
हिमाचल पहुंची गोविंदा की पत्नी
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मंगलवार को हिमाचल पहुंची। उन्होंने मां चिंतपूर्णी दरबार और बगलामुखी मंदिर में पहुंचकर शीश नवाया। अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। सुनीता आहूजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह काफी समय से मां चिंतपूर्णी और बगलामुखी के दरबार में माथा टेकने की इच्छुक थीं, लेकिन देश भर में कोरोनावायरस के चलते लगे लंबे लॉकडाउन के कारण वह दर्शनों को नहीं आ पा रही थीं। अब देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। ऐसे में उन्होंने सबसे पहले मां चिंतपूर्णी और बगलामुखी दरबार पहुंचकर माथा टेकने का मन बनाया, जिसके चलते आज मंदिर में पहुंची हैं। बता दें कि फिल्म स्टार गोविंदा और उनके पारिवारिक सदस्य समय-समय पर मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचते रहते हैं।