-
Advertisement
रामपुर में कार हादसे की शिकार, 3 लोगों की गई जान; एक गंभीर
संजू/शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर (Rampur) बुशहर में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक मारुति कार हादसे (Car Accident) का शिकार हुई है। इसमें 3 लोगों की मौत (3 Died) हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर घायल है। व्यक्ति का खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
सड़क से नीचे लुढ़क गई कार
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब 2 बजे तकलेच से लगभग चार किलोमीटर दूर खनोटू में मारुति 800 कार एचपी-27ए-0620 अनंयत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। पुलिस के अनुसार, गाड़ी में सवार ओमकार चंबा निवासी, प्रकाश चंद नेगी, पुत्र फियान दास गांव खनोटु डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला और महावीर पुत्र सुभाष चंद्र गांव करदाल डाकघर आनंत तहसील सलूनी जिला चंबा उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई है। वहीं योगादत पुत्र ब्रह्मानंद गांव डांसा घायल है।