-
Advertisement
बिना Travel History पॉजिटिव मामले ने बढ़ाई चिंता, मोहल्ला और मेडिकल कॉलेज सील
चंबा। जिले में बिना ट्रेवल हिस्ट्री के व्यक्ति के कोरोना (Corona) पॉजिटिव आने के बाद धड़ोग मोहल्ले को सील कर दिया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) को भी पांच अगस्त तक सील कर दिया है। अस्पताल के सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया गया है। बता दें कि जिला चंबा के साथ लगते धड़ोग मोहल्ला का एक 70 वर्षीय व्यक्ति अपना उपचार करवाने मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने एहतियात के तौर पर व्यक्ति का सैंपल लिया और सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: Corona Breaking: मंडी में मीट विक्रेता के संपर्क में आए 23 लोग पॉजिटिव- आज 70 नए मामले
मेडिकल कॉलेज को पांच अगस्त तक सील कर दिया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह सैनिटाइज (Sanitize) करवाया जा रहा है। एसडीएम चंबा (SDM Chamba) शिवम प्रताप ने बताया कि शहर के साथ मोहल्ले में यह पहला मामला है, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है और कोरोना संक्रमित पाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मोहल्ले को आगामी आदेश तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लोगों की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित वार्ड सदस्य को सूचित कर दिया गया है। उक्त व्यक्ति के संर्पक में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group