-
Advertisement
Chandigarh-Manali NH/Accident/Truck cleaner
चंडीगढ़ -मनाली एनएच पर कैंचीमोड़ नामक स्थान पर एक ट्रक और कैंटर के बीच आमने -सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक क्लीनर घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घायल ट्रक क्लीनर की पहचान देशराज पुत्र तरसेम, गांव हीरापुर तहसील झंडूत्ता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। कैंटर हमीरपुर में कारों को अनलोड करके वापस गुरुग्राम की ओर लौट रहा था जबकि ट्रक दिल्ली से राशन लोड करके घुमारवी जा रहा था।हादसे के बाद घटनास्थल पर लम्बा जाम लग गया जिसे बाद में स्वारघाट पुलिस ने खुलवाया गया। घटनास्थल पर फिलहाल यातायात व्यवस्था वन वे बनी हुई है।सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस ने हादसास्थल पर पहुंचकर इस संबंध में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।