-
Advertisement
रिश्वत मामले की आरोपी महिला पुलिस कर्मी सहित दो के खिलाफ चार्जशीट दायर
नाहन। जनवरी-2020 में 30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ी महिला पुलिस कर्मी (एचएचसी) के खिलाफ विजिलेंस( vigilance) ने नाहन की विशेष अदालत में गुरुवार को चालान ( chalan) पेश किया। महिला के साथ साथ विजिलेंस ने उसके साथी के खिलाफ भी चालान पेश किया है, जिसका नाम तफ्तीश के दौरान सामने आया। आरोपी व्यक्ति ने भी इस मामले में महिला पुलिस कर्मी का साथ दिया था। बता दें कि स्टेट विजिलेंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो ( State Vigilance and Anti-Corruption Bureau)की टीम ने बीते साल जनवरी माह में नाहन में तैनात एचएचसी महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: Himachal: 40 हजार रिश्वत लेते एमईएस सुबाथू का SDO गिरफ्तार
विजिलेंस ने इस कार्रवाई को मेडिकल कालेज नाहन( Medical College Nahan) के समीप योजनाबद्घ तरीके से अंजाम दिया। शिकायत मिली थी कि आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता से बेटे को पुलिस महकमे में विशेष पुलिस अधिकारी का पद दिलाने के लिए 30 हजार रुपये मांग रखी थी, जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को दी। इसके बाद विजिलेंस ने योजनाबद्घ तरीके से आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया और महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। महिला की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने मामले की गहनता से तफ्तीश की। जांच के दौरान महिला का साथ देने में एक अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आया। इस पर विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया है। उधर, डीएसपी विजिलेंस टीजे सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group