-
Advertisement
शख्स के मूत्राशय में मिली Charging Cable, डॉक्टर बोले- उसने पेनिस के ज़रिए इसे शरीर के भीतर डाला था
नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्य असम (Assam) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन करते समय वहां मौजूद सभी डॉक्टर हैरत में पड़ गए। रिपोर्ट्स के अनुसार एक 30-वर्षीय शख्स ने पेट दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों को बताया कि गलती से उसने हेडफोन केबल (Cable) निगल लिया था। डॉक्टर ने कहा कि सर्जरी में उसकी पाचन नलिका में कुछ नहीं मिला और एक्स-रे से मूत्राशय (urinary bladder) के अंदर केबल का पता चला।
यह भी पढ़ें: 2.25 करोड़ के पान मसाले, तंबाकू के साथ Bhopal में गिरफ्तार किया गया Pakistani शख्स
सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सर्जरी करने वाले गुवाहाटी के एक प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर वालियुल इस्लाम ने मामले जानकारी देते हुए बताया कि मैं करीब 25 साल से सर्जरी कर रहा हूं लेकिन उनके सामने ऑपरेशन टेबल पर इस तरह का यह पहला मामला है। डॉक्टर ने इस मामले से जुड़ा सबसे हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया कि दरअसल इस युवक ने मुंह के माध्यम से नहीं बल्कि अपने लिंग (penis) के जरिए मोबाइल चार्जर केबल शरीर के भीतर डाली थी। इससे पहले इस 30 साल के युवक ने डॉक्टरों को बताया था कि उसके पेट में दर्द करीब 2 इंच लंबी हेडफोन की तार को निकलने के बाद शुरू हुआ है।
यह भी पढ़ें: एक ही IMEI नंबर पर चल रहे थे 13,000 से ज्यादा फोन; China की कंपनी पर दर्ज हुआ मुकदमा
सारी जांच हुई फेल, केबल के मूत्राशय में होने का एक्स-रे से चला पता
इसके बाद डॉक्टरों ने उसके मल की जांच करके एक एंडोस्कोपी भी की लेकिन उन्हें पीड़ित के पेट में केबल नहीं मिला। इसके बाद डॉक्टरों ने व्यक्ति की सर्जरी करने का फैसला किया, लेकिन जब डॉक्टर उसकी सर्जरी करने लगे तो उन्होंने देखा कि युवक ने उनसे झूठ बोला था। सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने कहा कि जब हमने उस व्यक्ति का ऑपरेशन किया, तो पाया कि युवक के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में कुछ भी नहीं था। हैरानी की बात तो तब सामने आई जब ऑपरेशन टेबल पर ही डॉक्टरों ने युवक का एक्स-रे करवाया। इस एक्स-रे में मालूम चला कि वास्तव में मोबाइल की केबल युवक के पेट में नहीं बल्कि उसके मूत्राशय के अंदर पड़ी हुई है।