-
Advertisement
अग्निपथ मतलब अग्नि में झोंकने की योजना छत्तर सिंह बोले,वापस हो अग्निपथ योजना
नाहन। छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना का पुरजोर विरोध किया। साथ ही तुरंत प्रभाव से इस योजना को वापिस लेने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना को लाकर देश के युवाओं को अग्नि में झोंकने का काम किया है। जिस तरीके से पूरे देश मे युवाओं द्वारा इस योजना का विरोध किया जा रहा है, उसको देखते हुए सरकार को इस योजना को वापिस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना इस देश का गौरव है। इसके साथ किसी भी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार वन रेंक वन पेंशन का नारा देकर सत्ता में आई थी, लेकिन आज नो रेंक नो पेंशन योजना लाकर युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश में भी भाजपा सरकार द्वारा जो भी भर्ती करवाई जाती है, उसमें या तो पेपर लीक हो जाते है या भर्ती को लटकाया जाता है। जेबीटी, बीएड, जेओ, आईटी भर्ती की बात करें, अभी तक कोर्ट में लटकी हुई है। पिछले तीन वर्षों से जेबीटी, बीएड का कमीशन नहीं निकाला गया है। सरकार द्वारा युवाओं को सिर्फ बेवकूफ बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनएसयूआई गांव गांव जाकर सरकार की युवा विरोधी नीतियों को जनता के बीच लेकर जाएगी।