-
Advertisement
हिमाचल: तहसीलदार के कामचोरी पर भड़के सी पालरासु, वीडियो हुआ वायरल
सोलन। मुख्य चुनाव अधिकारी सी पालरासु का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सी पालरासु सोलन तहसीलदार (निर्वाचन) को खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं। उन्होंने तहसीलदार को तीन बार यह कह डाला कि क्या आपको लाहुल-स्पीति जाना है। सी पालरासु की बात सुन तहसीलदार सकपका गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: प्रदेश बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक शुरू, हार सहित कई मुद्दों पर मंथन चालू
दरअसल, मुख्य चुनाव अधिकारी सी पालरासु सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके निर्माण में हो रही देरी को लेकर सी पालरासु भड़क गए और तहसीलदार निर्वाचन को खरी-खोटी सुनायी। उन्होंने अधिकारी को सलाह दी वे बिलासपुर के लोगों से सीखें की कैसे काम किया जाता है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को बिलासपुर बात करने की सलाह दी। दोनों अधिकारियों के बीच हुए इस वार्तालाप की वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page