-
Advertisement
मणिपुर: कुकी समुदाय ने चूराचांदपुर को देश से काटा, हालात गंभीर
इंफाल। मणिपुर में बीते 51 दिन से लगातार जारी हिंसा के बाद चूराचांदपुर (Churachandpur) देश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह कट चुका है। कुकी समुदाय (Kuki Community) ने जिले के सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया है। राज्य में इंटरनेट बंद (Internet Blockage) है, जिससे पता नहीं चल पा रहा है कि वहां असल में हो क्या रहा है। शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है जिसमें सेना के जवान ऊंचाई पर बने एक बंकर को नष्ट करते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये बंकर कुकी समुदाय के लोगों का था।
मेघालय में पहुंच रहे हैं शरणार्थी
हिंसाग्रस्त मणिपुर से लोग भागकर मेघालय (Meghalay) पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के संगमा ने अधिकारियों को इन लोगों पर नजर रखने कहा है। संगमा ने कहा है कि मणिपुर में हालात गंभीर हैं, लेकिन हमें अपने नागरिकों का भी खयाल रखना है, इसलिए आने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखना जरूरी है। गुरुवार को भी हथियारबंद लोगों ने इंफाल वेस्ट के एन. बोलजांग इलाके में गोलीबारी की, जिसमें दो सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए थे।
गृह मंत्रालय की कल मीटिंग
मणिपुर के हालात देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कांग्रेस का कहना है कि अगर मणिपुर के लोगों के साथ बातचीत की कोशिश दिल्ली में बैठकर की जाएगी, तो इसमें गंभीरता नहीं दिखेगी। राहुल गांधी ने इस बैठक पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं। इससे पता चलता है कि यह बैठक पीएम के लिए महत्वपूर्ण नहीं है।
यह भी पढ़े:मणिपुर: सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच फायरिंग, गृह मंत्री ने बैठक बुलाई