-
Advertisement
हमीरपुर में सीटू कार्यकर्ताओं ने निकाली रोष रैली, 17 को करेंगे विस का घेराव
हमीरपुर। सीटू के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में मजदूर यूनियन( Labor union) के सदस्यों ने रैली निकाली। इस दौरान केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । इस दौरान सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ( CITU National Secretary Kashmir Singh Thakur)ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के बजट 41 , प्रतिशत कटौती की है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने श्रम कानूनों में बदलाव कर दिए हैं। जो सभी मजदूर विरोधी है। देश मे स्थिति ऐसी हो गई है कि मजदूरों की हालत बंधुआ मजदूरों की तरह हो चुकी है। मजदूरों को अपनी बात रखने पर सजा का प्रावधान किया है। क्योंकि मजदूर अपनी बात मनवाने के लिए हड़ताल नहीं कर सकता ऐसी स्थिति देश मे उत्पन हो गई है। इस संस्कृति का सीटू पूरी तरह से विरोध करता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा प्रकरण: कांग्रेस विधायकों से दुर्व्यवहार और निलंबन पर सिरमौर में नारेबाजी
कश्मीर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कल्याण श्रम बोर्ड के चैयरमेन बिक्रम सिंह है । जो कि बोर्ड में सुधार करने में असफल सिद्ध हुए हैं। पिछले तीन वर्षों से मजदूरों को साइकिल व अन्य वस्तुओं के लाभ मिलने है। उन्हें उनसे वंचित रखा गया है। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे मजदूरों को साढ़े 7 हजार रुपये दो लेकिन कल्याण बोर्ड द्वारा दो हजार रुपये दिए गए। हमीरपुर जिला के लगभग चार हजार से अधिक मजदूरों को अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है। लेकिन सरकार की ओर से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा 17 मार्च को मजदूर हजारों की तादाद में शिमला पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगें और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मजदूरों के सामान को वितरित किया जाए।कोरोना काल में मजदूरों का पैसा जारी नहीं किया है उसे भी सरकार जारी करे। विधानसभा घेराव करने के लिए हमीरपुर से 1 हजार कार्यकर्ता शिमला जाएंगे।