-
Advertisement
#CM_Jairam बोले- अर्की का विधायक होने के नाते जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा रहे Virbhadra Singh
सोलन। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह( Former CM Virbhadra Singh) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अर्की(Arki) के विधायक होने के नाते वे अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा रहे हैं लेकिन सरकार ने अर्की में विकास को रुकने नहीं दिया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाया जा रहा है। सीएम ने ऑनलाइन ( Online) आज अर्की में करोड़ों रुपये शिलान्यास व उद्घाटन किए। जिनमें लोकनिर्माण विभाग व जलशक्ति विभाग की योजनाएं शामिल है। का शिलान्यास व उद्घाटन किए गए।
इस अवसर सीएम जय राम ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सरकार कहती है कि हम उनके कार्यों के उद्घाटनों का श्रेय ले रहे है। परन्तु वर्तमान सरकार ने उनके द्वारा किए गए शिलान्यास के लिए भी राशि का प्रावधान करवाया है, ताकि विकास नहीं रुके। अर्की को विकास की जरूरत है, इसलिए सरकार अर्की में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास करवाया जा रहा है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण समस्याएं आई है। लेकिन प्रदेश सरकार ने विकास नहीं रुकने दिया है। अगर अभी भी विपक्ष को जमीनी स्तर पर विकास नहीं दिख रहा है तो वह अर्की व सोलन एवं कसौली क्षेत्र में घूमे और विकास देखे।
जनमंच ( Janmanch)कार्यक्रम के बारे में जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश मे केवल हिमाचल ही एक प्रदेश है जहां जनता को शिकायत व सुझाव के लिए मंत्री के सामने मंच व माइक दिया जाता है व समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में 62 हजार लोगों की मदद की है। इस मौके पर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ सहित अर्की क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ गणमान्य भी उपस्थित रहे।
सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह( Former CM Virbhadra Singh) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अर्की(Arki) के विधायक होने के नाते वे अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा रहे हैं लेकिन सरकार ने अर्की में विकास को रुकने नहीं दिया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाया जा रहा है। सीएम ने ऑनलाइन ( Online) आज अर्की में करोड़ों रुपये शिलान्यास व उद्घाटन किए। जिनमें लोकनिर्माण विभाग व जलशक्ति विभाग की योजनाएं शामिल है। का शिलान्यास व उद्घाटन किए गए।
इस अवसर सीएम जय राम ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सरकार कहती है कि हम उनके कार्यों के उद्घाटनों का श्रेय ले रहे है। परन्तु वर्तमान सरकार ने उनके द्वारा किए गए शिलान्यास के लिए भी राशि का प्रावधान करवाया है, ताकि विकास नहीं रुके। अर्की को विकास की जरूरत है, इसलिए सरकार अर्की में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास करवाया जा रहा है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण समस्याएं आई है। लेकिन प्रदेश सरकार ने विकास नहीं रुकने दिया है। अगर अभी भी विपक्ष को जमीनी स्तर पर विकास नहीं दिख रहा है तो वह अर्की व सोलन एवं कसौली क्षेत्र में घूमे और विकास देखे।
जनमंच ( Janmanch)कार्यक्रम के बारे में जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश मे केवल हिमाचल ही एक प्रदेश है जहां जनता को शिकायत व सुझाव के लिए मंत्री के सामने मंच व माइक दिया जाता है व समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में 62 हजार लोगों की मदद की है। इस मौके पर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ सहित अर्की क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ गणमान्य भी उपस्थित रहे।