-
Advertisement
सुक्खू कैबिनेट में नौकरियों की भरमार, शिक्षक व प्रिंसिपल सहित इन पदों पर होंगी भर्तियां
Cabinet Decision : शिमला। हिमाचल प्रदेश सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) हुई जिसमें कई विभागों में भर्तियां करने पर मंजूरी दी गई है। इन पदों के भरने से राज्य के बेरोजगार वे युवा जो सरकारी वैकेंसी (Government Job) का इंतजार कर रहे थे उनको भी राहत मिलने के आसार हैं। देखें किस विभाग में कितने पदों को भरने की मंजूरी कैबिनेट ने दी है।
स्कूलों में आई नौकरियां
सुक्खू कैबिनेट ने 486 पद प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के स्वीकृत किए हैं, 157 पद प्रिंसिपल स्कूल के भरे जाने हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग में खाद्य निरीक्षक के 30 पदों को भरने का फैसला लिया गया है जबकि, बीडीओ के 27 नए पद स्वीकृत किए हैं। अब BDO का कैडर 127 का हो गया है।
कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं
इसके साथ ही ए और बी श्रेणी के सरकारी ठेकेदारों सहित आयकर देने वालों की बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) भी वापस लेने का फैसला लिया गया है। एक परिवार के एक ही बिजली मीटर पर सब्सिडी दी जाएगी। जिसके पीछे हिमाचल के वित्तीय संकट (Financial Crisis) को कारण बताया गया है। सरकार का कहना है कि बिजली बोर्ड (Electricity Board) के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है। पिछली सरकार की ओर से बिजली पर दी गई सब्सिडी की देनदारियां भी इस सरकार को चुकानी पड़ रही हैं।
बल्क ड्रक पार्क का 50 फीसदी राज्य सरकार देगी
उधर, कैबिनेट में बल्क ड्रक पार्क (Bulk Druk Park) का 50 फीसदी खर्च हिमाचल सरकार द्वारा उठाने का भी निर्णय कैबिनेट में लिया गया है। इसमें, जहां एक हजार करोड़ हिमाचल व एक हजार करोड़ केंद्र सरकार देगी। इस प्रोजेक्ट की तिथि को 31 मार्च 2026 तक कर दिया है।
- संजू