-
Advertisement
Code Of Conduct हटते ही रफ्तार पकड़ेगा विकास, आम आदमी को ऐसे मिलेगा लाभ
हिमाचल प्रदेश में आज से आचार संहिता खत्म (Code of conduct) हो रही है। वहीं, आचार संहिता के खत्म होते ही विकास कार्य भी रफ्तार पकड़ने वाले हैं। अब ट्रांसफर या प्रोमोशन (Ttransfer or Promotion) जैसे काम भी हो सकेंगे। रुकी भर्तियां फिर शुरू हो जाएंगी। विभागों को किसी भी नए कार्यों को शुरू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। देखें आचार संहिता खत्म होते ही कैसे आम दामि के काम प्रभावित होने वाले हैं।
चुनाव खत्म होते ही प्रदेश सरकार एक्शन मोड (Action Mode) में आ गई है। प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव (Lok Sabha and Assembly by-elections) के परिणाम के अगले दिन बुधवार को राज्य सचिवालय (State Secretariat) में चहल-पहल देखने को मिली। वहीं, आचार संहिता हटते ही अब जल्द ही प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी। 16 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद से अब तक प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक नहीं हुई है, बैठक में रुकी भर्तियों को शुरू करने पर आदेश आ सकते हैं। वहीं, राज्य में नए विकास कार्यों को भी हरी झंडी मिलेगी। राज्य में चुनाव आचार संहिता के कारण लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग व वन विभाग सहित अन्य विभागों में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं, लेकिन अब इन विभागों में विकास कार्य शुरू होंगे। इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी कई उद्योगों को अलग-अलग तरह की एनओसी जारी नहीं कर पाया है। वह अब उद्योगों को एनओसी जारी कर पाएगा।