-
Advertisement
पोस्टर फाड़ने का मामलाः BJP युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत, जांच में जुटी Police
लंबागांव। जिला कांगड़ा (Kangra) के लंबागांव थाना में पुल की मांग को लेकर हाथ में पकड़े पोस्टर छीनने के दौरान लड़की को धक्का देकर चोटिल करने के मामले की शिकायत पहुंची है। लोगों ने तीन बीजेपी (BJP) युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस (Police) ने रिपोर्ट डालकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, लड़की का मेडिकल भी करवाया गया है। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) दौरे के दौरान ग्रामीणों और बच्चों के हाथ से पोस्टर फाड़ने का मामला पिछले दिन काफी सुर्खियों में रहा है। लोगों में इस बात को लेकर काफी रोष है। पपलाह पंचायत के तहत कुरू, कलेन व बसूह आदि गांव के बच्चे पुल ना होने के कारण बरसात के दिनों में जान हथेली पर रखकर स्कूल आते-जाते हैं। लोगों ने कई बार पुल बनाने की मांग उठाई है। पर आज तक पुल नहीं बन पाया है और ना ही लोगों को कोई उचित आश्वासन मिला है।
ये भी पढ़ें: सीएम Jai Ram से मिलने पहुंचे ग्रामीण, Yuva Morcha ने कर दिया गलत काम, Video में कैद हुआ है सब सरेआम
शनिवार को ग्रामीण बच्चों के साथ सीएम जयराम ठाकुर को पोस्टरों के माध्यम से पुल की समस्या से अवगत करवाने के लिए ही खड़े थे। इसी दौरान उनके हाथों से पोस्टर छीनकर फाड़ दिए गए। इसका आरोप बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लगा। वहीं, आज ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दी कि इस दौरान एक लड़की को धक्का दिया और वह बेहोश हो गई, उसे चोटें भी आई हैं। लोगों ने तीन भाजयुमो कार्यकर्ताओं के नाम शिकायत में लिखे हैं। एसएचओ लंबागांव अश्वनी कुमार (SHO Lambagaon Ashwani Kumar) ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। शिकायत में लड़की को धक्का देने की बात लिखी गई है। इससे लड़की को चोटें भी आईं हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट डाली गई है और कार्रवाई जारी है। लड़की का मेडिकल करवाया गया है।