-
Advertisement
Loksabha की चारों सीटों पर कांग्रेस टिकट को लेकर बड़ा मंथन
Himachal Congress : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कांग्रेस टिकट (Congress Tickets) के दावेदारों की धुकधुकी बढ़ गई है। चूंकि अब वो घड़ी नजदीक आ गई है,जिसका टिकट के चाहवानों को बेसब्री से इंतजार था। टिकट फाइनल करने से पहले दिल्ली में कांग्रेस का आज भी मंथन होना है। हालांकि ऑफिशियल तौर पर ये मंथन कल के लिए रखा गया है। जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) मौजूद रहेंगे।
वेणुगोपाल के घर मीटिंग संभावित
इससे पहले आज शाम कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) के घर पर भी एक मीटिंग संभावित है। इसके लिए पार्टी हाईकमान द्वारा गठित कोर्डिनेशन कमेटी के पांच सदस्यों को दिल्ली बुलाया है। इनमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, हेल्थ मिनिस्टर धनीराम शांडिल, कौल सिंह ठाकुर व रामलाल ठाकुर शामिल है। मीटिंग में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उप चुनाव (By Election) के लिए प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनाने का प्रयास होगा।
कांगड़ा से आशा व डाॅ राजेश शर्मा मजबूत दावेदार
अभी तक मंडी से प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) और हमीरपुर से सत्तपाल रायजादा (Satpal Raizada) का नाम तय माना जा रहा है। लेकिन कांगड़ा और शिमला में अभी पेंच फंसा हुआ है। कांगड़ा से (Asha Kumari) आशा कुमारी व डाॅक्टर राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) को टिकट का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। शिमला में बीजेपी टिकट पर जीत दर्ज करवाकर दो बार सांसद रहे वीरेंद्र कश्यप को भी कांग्रेस टिकट देना चाह रही है, लेकिन पार्टी को इनकी एंट्री से बगावत का भी डर है। वीरेंद्र कश्यप पर सहमति नहीं बनी तो दयाल प्यारी को टिकट की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। इसके साथ-साथ अमित नंदा और पूर्व विधायक सोहन लाल भी टिकट की रेस में शामिल है। उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर कांग्रेस लोकसभा की चारों सीटों पर नामों का ऐलान कर देगी।