-
Advertisement
सीडब्ल्यूसी की बैठक 9 अक्टूबर को,सुक्खू-प्रतिभा रहेंगे मौजूद
कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee Meeting) की बैठक 9 अक्टूबर को दिल्ली (Delhi) में आयोजित होगी। बैठक में महिला आरक्षण अधिनियम (Women’s Reservation Act) से लेकर जाति जनगणना तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस ने हैदराबाद में दो दिवसीय सीडब्ल्यूसी (CWC Meeting in Hyderabad) की बैठक की जिसमें पार्टी नेताओं ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में स्पष्ट जनादेश प्राप्त करने के बारे में बातचीत की। पार्टी ने बैठक के दौरान संकल्प लिया कि हम कानून-व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक और आर्थिक न्याय, समानता और समता की उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे। बैठक में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu) व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) भी भाग लेंगी।
तेलंगाना के लिए छह गारंटी की घोषणा
सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद पार्टी ने तेलंगाना (Telangana) के लोगों के लिए छह गारंटी की भी घोषणा की। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पार्टी महासचिव (KC Venugopal) केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस ने तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य में बदलने के लिए 6 गारंटियों की घोषणा की है ताकि गरीबों, पिछड़ों की जरूरतों को पूरा किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि हाशिए पर रहने वाले लोगों का उत्थान हो और वे सम्मान का जीवन जी सकें।