-
Advertisement
चोरी के आरोपी में Corona की हुई पुष्टि, Punjab के एक जज व 7 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन में
लुधियाना। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लुधियाना पुलिस ने बताया है कि एक चोरी के आरोपी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद एक जज व 7 पुलिसकर्मी समेत 10 लोगों को होम क्वारंटीन (quarantine) किया गया है। आरोपी का एक साथी मेडिकल चेकअप के दौरान भाग गया था जिसकी तलाश जारी है। बतौर रिपोर्ट्स, संक्रमित आरोपी के 11 परिजन भी क्वारंटीन किए गए हैं।
पुलिस ने गत सोमवार को फोकल प्वाइंट पर एक अन्य शख्स को भी पकड़ा था जो हिरासत से भागने में सफल रहा। सहायक पुलिस आयुक्त वैभव सहगल ने बताया कि इलाके के निवासियों ने दो कथित चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उन्हें बाद में जज मोनिका सिंह की अदालत में पेश किया गया। दोनों शख्स लगातार खांस रहे थे जिसके बाद अदालत ने उनकी मेडिकल जांच का आदेश दिया। जांच के दौरान एक भाग जाने में सफल रहा, वहीं दूसरे को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। आरोपियों के बयान लेने वाले और शुरूआती जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को घर में पृथकवास के लिए भेज दिया गया। न्यायाधीश को भी क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। सहगल ने बताया कि भाग गये शख्स की तलाश जारी है।