-
Advertisement
कोरोना संक्रमित 41 साल के एसपी राजीव मोहन का देहांत, CM भी हुए गमगीन
हलद्वानी। कोरोना संक्रमित पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन ( SP Rajeev Mohan) का देर रात निधन (Passed Away) हो गया। उनके निधन पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने शोक व्यक्त किया है। राजीव मोहन का इलाज दिल्ली (Delhi) में चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वह 41 साल के थे। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं। राजीव मोहन नैनीताल में बतौर पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) ( Nainital SP Traffic) तैनात थे।
यह भी पढ़ें: सात महीने बाद Active Corona Patients का आंकड़ा दो लाख के नीचे, साढ़े चार लाख को लगी Vaccine
उनका शव देर रात उनके फतेहपुर ईसाई नगर आवास लाया गया। बुधवार को पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार प्रक्रिया संपन्न की गई। इस दौरान एडीएम एसएस जंगपांगी, एसपी ऊधमसिंह नगर देवेंद्र पींचा, सीओ भूपेंद्र धोनी व एसपी सिटी जगदीश चंद्र मौजूद रहे। हल्द्वानी के एसपी (ट्रैफिक व क्राइम) एवं ग्राम पंचायत जेठुआ के पुराना डांग निवासी राजीव मोहन के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है।
दिवंगत राजीव मोहन के पड़ोसी आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि राजीव मोहन के पिता सुरेंद्र सिंह और माता गांव में ही रहते हैं। कुछ समय से वे हल्द्वानी में ही हैं। राजीव के पिता सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद एसबीआई में कार्यरत रहे और वहां से भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं।