-
Advertisement
कोरोना Positive अभ्यथिर्यों को बड़ी राहत, Subordinate Service की दे सकेंगे लिखित परीक्षा
शिमला। कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) अभ्यर्थी भी हिमाचल में सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा दे सकेगा। प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद राज्य लोकसेवा आयोग (State public service commission) ने ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने का फैसला लिया है। लोकसेवा आयोग ने इस बाबत दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं। छह और सात अगस्त को शिमला, मंडी और धर्मशाला में अधीनस्थ संबद्ध सेवा (Subordinate Service) की मुख्य लिखित परीक्षा होनी हैं। अब इसमें पॉजिटिव अभ्यर्थी भी भाग ले सकेंगे। क्लास थ्री श्रेणी की यह परीक्षा खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर,आबकारी इंस्पेक्टर और उद्योग विस्तार अधिकारी आदि के लिए होनी है।
ये भी पढ़ेः HPPSC ने किया क्लास वन-टू की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, यहां पढ़ें क्या कुछ बदला
लोकसेवा आयोग इन संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा क्वारंटीन केंद्रों, कोविड केयर सेंटरों या किसी अन्य जगह लेगा। ऐसे अभ्यर्थियों की आयोग ने चार अगस्त तक जानकारी देने को कहा है। संक्रमित अभ्यर्थियों को उनके घरों से जिला प्रशासन की मदद से एंबुलेंस से विशेष परीक्षा केंद्रों में पहुंचाया जाएगा। अधीनस्थ चयन सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए करीब 2300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।