-
Advertisement
हरियाणा में Covid-19 संक्रमण के 13 नए Case आए सामने, एक दिन में 76 मरीजों को मिली छुट्टी
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का मिला जुला प्रभाव देखने को मिल रहा है। हरियाणा सरकार के मुताबिक, राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए केस (5-गुरुग्राम, 2-फरीदाबाद, 2-सोनीपत, 2-रोहतक) मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या 793 हो गई जबकि इससे मरने वालों की संख्या 11 पर स्थिर है। वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर (Recovery Rate) बढ़कर 52.71% हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में बुधवार को एक दिन के अंदर 76 मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सबसे ज्यादा 104 एक्टिव मरीज गुरुग्राम में हैं
एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े में यह दिन शुमार हो गया। प्रदेश में अब कुल 418 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। बुधवार को सबसे ज्यादा 30 मरीज सोनीपत में ठीक हुए। इसके बाद 14 मरीज झज्जर और 14 मरीज पानीपत में डिस्चार्ज हुए। इसके साथ-साथ गुड़गांव व जींद में 8-8, फरीदाबाद व पलवल में 1-1 मरीज ठीक हुआ। हालांकि अभी तक प्रदेश का कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां कुल मरीजों की संख्या शून्य हो गई हो। सबसे ज्यादा 104 एक्टिव मरीज गुरुग्राम में हैं। वहीं सोनीपत में 66, झज्जर में 60 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।
झज्जर में दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला
सबसे कम एक्टिव मरीजों वाले जिलों की बात करें तो अंबाला में 2, हिसार, कैथल और कुरुक्षेत्र में 1-1 एक्टिव मरीज हैं। वहीं ताजा अपडेट के अनुसार झज्जर में एक बार फिर दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह जवान झज्जर के अहरी गांव का रहने वाला है। जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव को सील कर दिया गया है, जबकि उसके परिजनों के सैंपल हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए ले लिए हैं।