-
Advertisement
Hamirpur के गांधी चौक पर माकपा का धरना, केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ निकाला गुब्बार
हमीरपुर। माकपा के देश बचाओ अभियान के अंतर्गत हमीरपुर के गांधी चौक( Gandhi Chowk) में धरना प्रदर्शन किया गया। बारिश के बावजूद गांधी चौक पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना गु्ब्बार निकाला । सीटू के राज्य सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में आयोजित धरना प्रदर्शन में किसान सभा, एसएफआई, नौजवान सभा व महिला समिति के सदस्यों ने भाग लिया । कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी( Corona epidemic) विकराल रूप धारण करती जा रही है और केन्द्र सरकार ऐसे समय में देश को बेचने पर तुली हुई है जिसके देखते हुए देश बचाओ अभियान चलाया जा रहा है ।
ये भी पढ़ेः Private Hospital में प्रसव के बाद महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, लापरवाही का आरोप
कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश बचाओ अभियान के तहत लोगों को केन्द्र सरकार की गलत नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पार्टी देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल बिजली के दामों का विरोध करती है और सरकार के सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी । उन्होने कहा कि देश को बचाने के लिए मोदी सरकार को हटा होगा ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group