आमतौर पर लोग बेडरूम में सोते हैं। बेंगलुरु में यह नहीं हुआ।

वहां 4 लोगों ने बेडरूम में 854 करोड़ के फ्रॉड का जाल बुना।

उनमें एक एमबीए ग्रैजुएट और दूसरा सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

उन्होंने 2 और लोगों के साथ एक प्राइवेट एंटरप्राइज शुरू की।

कंपनी का बेस दुबई में था, जहां तक पुलिस नहीं पहुंच सकी।

सोशल मीडिया पर थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाने का लालच दिया।

धीरे-धीरे फर्जीवाड़े का जाल 84 बैंक खातों तक पहुंच गया।

जमा 854 करोड़ को ऑनलाइन कैसीनो और क्रिप्टो में झोंका।

पैसा घूमता रहा। शातिर मालामाल होते रहे। लोग अनजान रहे।

बीते माह जब पुलिस ने रेड मारी तो खाते में 5 करोड़ बाकी थे।

नवरात्र से पहले इस तरह फटाफट साफ करें पूजा घर