-
Advertisement
D2h का धमाकेदार ऑफर: दूसरों का रिचार्ज कर कैशबैक पाएं, रमजान स्पेशल Offer भी आया
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना लॉकडाउन के बीच D2h यूजर्स के लिए एक नई ‘फ्रेंड्स एंड फैमिली रिचार्ज’ सर्विस की शुरुआत की गई है। इस सर्विस के तहत आप D2h वेबसाइट या फिर D2h इंफिनिटी एप के जरिए अपने फैमिली मेंबर्स या फिर दूसरों का रिचार्ज करके पैसा कमा सकते हैं। अपनी आईडी से दूसरे का रिचार्ज करने पर आपको 10 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक का अमाउंट 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। अगर आप अपने किसी दोस्त का रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको d2h की वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपने दोस्त का कस्टमर आईडी डालना होगा। इसके बाद आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा D2h ने अपने यूजर्स के साथ रमजान सेलिब्रेट करते हुए एक फ्री ‘रमजान मुबारक’ शो और एक ‘स्पेशल रमजान कॉम्बो’ चैनल पैक को भी लॉन्च किया है। चैनल नंबर 785 पर मुफ्त में रमजान मुबारक शो दिखाया जाएगा। जो इस पवित्र महीने से संबंधित कंटेंट देगा। कंपनी ने स्पेशल रमजान कॉम्बो पैक को भी पेश किया है, जिसमें 78.60 रुपये प्रति महीने की दर से क्षेत्रीय समाचार चैनलों के साथ आध्यात्मिक इस्लामिक चैनल मिलेंगे। साथ ही ग्राहक पहले महीने के लिए 1 रुपये में इस्लामिक स्पिरिचुअल सर्विस ‘इबादत एक्टिव’ को भी एक्टिवेट कर सकते हैं। ये सर्विस चैनल नंबर 786 से एक्सेस की जा सकेगी।