-
Advertisement
Himachal Cabinet Decision : पुलिस कर्मियों की बहाल हुई रियायती बस सेवा,हर माह कटेंगे 500 रूपए
Himachal Cabinet Decision : शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। सरकार ने पुलिस कर्मियों के एचआरटीसी की बसों(HRTC buses) में यात्रा की रियायती दरों पर पुनर्विचार करते हुए पांच सौ रुपए प्रति कर्मी मासिक दर निर्धारित की है।
कैबिनेट ने एचआरटीसी बसों में रियायती यात्रा के लिए मासिक शुल्क 110 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह करने का निर्णय लिया, जो पुलिस कर्मियों के लिए लागू होगा, जिसमें निरीक्षक रैंक तक के पुलिस कर्मी, जेल अधिकारी (जेल वार्डन से लेकर गैर-गजेटेड रैंक के कार्यकारी स्टाफ तक) और एचपी सचिवालय के सुरक्षा गार्ड शामिल हैं।
आने वाले समय में तीन साल से कम आयु के बच्चों का दाखिला नर्सरी में नहीं होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी
सरकार ने युवाओं के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना शुरू की है। इसके तहत युवाओं को सौ ई टैक्सी लेने के लिए 50 फीसदी सबसिडी सरकार देगी। ये गाड़ियां सरकारी विभाग ही हायर करेगी।
जिला कांगड़ा के डाडासीबा में एक नया उप मंडल पुलिस कार्यालय व आलमपुर में पुलिस पोस्ट स्थापित करने तथा संसारपुर टैरेस व मोइन पुलिस पोस्ट को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। इन कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन को भी मंजूरी दी।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में कर्मचारियों की कमी देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि भंग किए गए अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों को ये विकल्प दिया गया है कि अगर वे चाहे तो राज्य चयन आयोग में पोस्टिंग ले सकते हैं।
Tags