-
Advertisement
HPSSC ने इन दो पोस्ट कोड का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, एक क्लिक पर जाने
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Staff Selection Commission Hamirpur) ने सोमवार को क्लर्क पोस्ट कोड 803 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। इस पोस्ट कोड के तहत एक पद हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में भरा गया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि पद को भरने के लिए 27 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां 260 बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, 17 फरवरी को होगा इंटरव्यू.
लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर टाइपिंग स्किल टेस्ट (Typing Skill Test) आयोजित किया गया। टाइपिंग स्किल टेस्ट 30 जून 2021 को आयोजित किया गया। इसके बाद 15 जनवरी 2022 को मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की गई। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद आज फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें मनोज कुमार (803002240) को सफल घोषित किया गया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट: स्कूल, अग्निशमन सहित इन विभागों में होगी सैंकड़ों पदों पर भर्ती
इसी तरह से हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 868 डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) का फाइनल रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। डाटा एंट्री आपरेटर के इस एक पद के लिए स्किल टेस्ट 28 मार्च 2021 को लिया गया था। कर्मचारी चयन आयोग ने इसका फाइल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस एक पद के लिए रोल नंबर 868003549 विजेंद्र सिंह को उतीर्ण घोषित किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…