-
Advertisement
वर्ल्ड कप लाइव दिखाने के लिए तैयार दिल्ली, चौके-छक्कों पर बजेंगे ढोल
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup Final 2023) का फाइनल मैच होना है। दिल्ली में इस मैच का लाइव दिखाने (Cricket Match LIVE) के लिए बाजारों में बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन (LED Screen) और ढोल-धमाकों (Drum Beats) का इंतजाम किया जा रहा है। राजधानी के बाजारों में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए चाय-नाश्ते और खाने-पीने (Breakfast And Dinner) का भी इंतजाम हो रहा है।
रेस्टोरेंट्स ओनर्स से लेकर तमाम दुकानदारों ने कई तरह के ऑफर निकाले हैं। रविवार को छुट्टी का दिन है। लोग घरों में मैच देखेंगे। लेकिन खान मार्केट, लाजपत नगर और सरोजिनी नगर जैसे बाजारों में आने वालों को क्रिकेट में सराबोर करने की पूरी तैयारी है। जीतने के बाद जश्न (Celebrations) मनेगा। लोगों के लिए डिनर का प्रोग्राम भी रखा गया है। बहुत से लोग घर के बाहर सबके साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। मार्केट में दुकानदार और कर्मचारी मैच के शौकीन है। चौके और छक्के बौछारों पर शोर मचेगा। ढोल वाले बुला रखे हैं।