-
Advertisement
Dense Fog | Himachal Weather | Problems |
हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्र इन दिनों घने कोहरे की मार झेल रहे हैं। इस कारण लोगों को जहां प्रचंड ठंड से जूझना पड़ रहा है, वहीं वाहन चालकों को भी कोहरे की मार से खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से लोगों को सूर्य देव के दर्शन करने के लिए भी 11 बजे तक का इंतजार करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली व मंडी पठानकोट पर इन दिनों रोजाना कोहरा छाया रहने के बाद विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाती है। विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय समस्या पेश आती है, जिससे दुर्घटना के आसार बढ़ जाते हैं। सड़क पर गाड़ी चलते समय दुर्घटना का मुख्य कारण लापरवाही और ओवर स्पीड ही रहता है। ऐसे वाहन चालकों के पुलिस लगातार चालान भी करती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने कहा कि बल्ह, सुंदर नगर व जोगिंदर नगर के कुछ इलाकों में कोहरे की अधिकतर मार रहती है। जिसके लिए समय-समय पर वाहन चालकों को कोहरे और धुंध में गाड़ी कम स्पीड पर चलाने की हिदायत भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला पुलिस ने पिछले वर्ष ओवरस्पीड के दो हजार से ज्यादा चालान किए थे। उन्होंने बताया कि कोहरे व धुंध में गाड़ी चलाते समय वाहन चालक ध्यान रखें कि गलत तरीके से ओवरटेक न करें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें, उचित दूरी बनाकर रखें, इंडिकेटर का इस्तेमाल करें जिससे किसी भी प्रकार की अप्रीय घटना से बचा जा सकता है।