-
Advertisement
Desi Ghee | Sangat | Langar
/
HP-1
/
Mar 24 202410 months ago
कीरतपुर -मनाली फोरलेन पर मस्सेवाल नामक स्थान गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह में होला मोहल्ला के पावन वेला पर संगत को देसी घी के व्यंजन परोसे जाते है। तेडांकलां पंजाब की समूह संगत की ओर से हर साल यहां पर लंगर का आयोजन किया जाता है। होला मोहल्ला पर आनंदपुर साहिब आने वाली संगत, जो गुरुद्वारा मणिकर्ण या नैना देवी जाती है उनके लिए लंगर लगाया जाता है। बाबा हरजिंदर सिंह जैलदार ने यह लंगर बरूवाल की संगत के साथ मिलकर लगभग 14 वर्ष पहले शुरु किया था।
Tags