-
Advertisement
दिव्यांग बच्चों ने दिया आत्मनिर्भर बनने का संदेश
कुल्लू।आत्मनिर्भर बनने की के लिए प्रयास करना जरूरी है और ऐसा ही प्रयास कर रहे हैं कुल्लू जिला के दिव्यांग बच्चे । नव चेतना और चारू फाऊडेंशन के दिव्यांग बच्चों को कैंडल मेकिंग,दीये,राखियां,लिफाफे ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। जिसमें यह दिव्यांग बच्चें विभिन्न प्रकार के डिजायन की रंग विरेंगी आर्कषक मोमबत्तियां व दीये बना रहे है। इस बार दीवाली ग्रीन के संकल्प के साथ अपने घर आंगन पर रंग विरेंगे कैंडल रोशन करें। इन दिव्यांग बच्चों को उत्साह बढ़ाने के लिए। यह बच्चे लोगों से आग्रह कर रहे है कि इनके द्वारा बनाए उत्पादों को खरीदकर सहयोग करें ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। तो आप भी इन बच्चों का बनाया सामान जरुर खरीदें ताकि इनकी दिपावली भी रोशन हो और वो बढ़ें आत्मनिर्भरता की ओर।