-
Advertisement
अगले साल फेसबुक से इस्तीफा दे सकते हैं जकरबर्ग, जानिए क्या बोली कंपनी
टेक वर्ल्ड में इन दिनों अनिश्चितता का दौर है। कभी इस सेक्टर में पैसे की बरसात होती थी। मगर आज हालात ये हैं कि यह पता नहीं किसकी कब नौकरी चली जाए। ऐसे में ये चर्चाएं जोरों पर हैं कि अगले साल मार्क जुकरबर्ग अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कंपनी ने इस पर अपना जवाब भी दिया है। हालांकि मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) अपने पद से इस्तीफा देंगे या नहीं मगर कंपनी ने साफ कर दिया है कि इन दिनों कंपनी बुरे दौर से गुजर रही है। मेटा से जुड़ी इस खबर ने दुनियाभर में सनसनी मचा दी है।
यह भी पढ़ें:शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 से ज्यादा तो निफ्टी में 40 अंकों की तेजी दर्ज
दावा किया गया है कि मार्क जुकरबर्ग अगले साल अपने पद से इस्तीफा देंगे। मगर मेटा ने इस खबर का खंडन किया है। मार्क जकरबर्ग फेसबुक इंस्टाग्राम (Instagram) और वॉट्सऐप का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी मेटा के सीईओ हैं।मेटा के स्पोकपर्सन ने एक ट्वीट कर बताया है कि जकरबर्ग के इस्तीफे की बात गलत है। द लीकस (The Leaks) ने जानकारी दी थी कि साल 2023 में मार्क जकरबर्ग अपने पद से इस्तीफा देंगे। रिपोर्ट में अननाम सूत्र का हवाला दिया गया थाण् हाल में 11 हजार कर्मचारियों की हुई है छंटनी मेटा (Meta) पिछले कुछ वक्त से रेवेन्यू और विज्ञापन को लेकर जूझ रही है। कंपनी ने हाल में ही 11 हजार कर्मचारियों को बाहर निकाला है। इसकी जानकारी खुद मार्क जकरबर्ग ने दी थीण् कंपनी ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी।