-
Advertisement
Badminton Championship: जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 6-7 दिसंबर को शिमला में
Shimla District Masters Badminton Championship : शिमला। जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप (District level Masters Badminton Championship) 6 और 7 दिसंबर को शिमला में इंदिरा गांधी खेल परिसर (Indira Gandhi Sports Complex in Shimla) में आयोजित की जाएगी। शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तुर्की (Chandrashekhar Turki) और महासचिव सुमित धौटा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।
विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर शिमला जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे
प्रतियोगिता 35, 40, 45, 50, 55, 60, 65 और 70 वर्ष आयु वर्ग में होगी। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर (Shimla District) शिमला जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी मास्टर बैडमिंटन खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
-राहुल कुमार