-
Advertisement
नौ करोड़ की लागत से हिमाचल और उत्तराखंड के बीच बनेगा #Double_Lane ब्रिज, जानें
सिरमौर/देहरादून। पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड (Uttarakhand) के बीच एक डबल लेन पुल का निर्माण होना तय हुआ है। यह पुल टोंस नदी पर चकराता के क्वानू मीनस मोटर मार्ग से सिरमौर जिले के पाली फराड़ गांव को जोड़ेगा। डबल लेन पुल (Double lane bridge) निर्माण पर करीब नौ करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है। यह खर्च दोनों राज्य बराबर वहन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पुल निर्माण को लेकर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर के बीच पहले ही सहमति बन चुकी थी।
यह भी पढ़ें: अटल टनल का लोकार्पण कर बोले PM मोदी- 2014 से पहले जैसे काम हो रहा था 2040 तक बनती सुरंग
इस सहमति को मूर्त रूप देने के लिए अब प्रदेश सरकार ने नीतिगत निर्णय ले लिया है। पुल निर्माण की कार्यदायी एजेंसी उत्तराखंड सरकार होगी। हरिपुर इच्छाड़ी, क्वानू मीनस मोटर मार्ग पर सिरमौर जिले के पॉली फराड़ गांव तक 105 मीटर लंबा डबल लेन पुल बनाया जाएगा। प्रथम चरण के तहत 600 मीटर पहुंच मार्ग के लिए शासन ने 22.26 लाख रुपए की मंजूरी दे दी है। दूसरे चरण के तहत पुल निर्माण की डीपीआर तैयार करने का कार्य चल रहा है। यह पुल हिमाचल के सियासुखेड़ा-शिलाई लिंक मार्ग से जुड़ेगा। इसके लिए 80 मीटर पहुंच मार्ग का निर्माण हिमाचल सरकार कराएगी।