-
Advertisement
हिमाचल में बैरिकेड तोड़कर सतलुज में समाया बीआरओ का वाहन, चालक लापता
रिकांगपिओ। हिमाचल के किन्नौर (Kinnaur) जिला में एक वाहन अनियंत्रित होकर सतलुज नदी (Sutlej River) में जा गिरा। हादसे के बाद से वाहन चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। हादसा जनजातीय जिला किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर शनिवार को खारों के समीप पेश आया। वाहन बीआरओ का बताया जा रहा है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बीआरओ (BRO) का एक वाहन खारों के समीप अचानक से अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे बैरिकेड तोड़कर सतलुज नदी में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: टाइलें लेकर जा रहा टिप्पर खाई में गिरा, चालक ने अस्पताल में तोड़ा दम
वाहन चंडीगढ़ से सामान लेकर 108 समदो जा रहा था। इस हादसे में वाहन चालक हरियाणा निवासी दीपक कुमार सतलुज नदी के तेज बहाव में बह गया है, जिसका शनिवार शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने चालक (Driver) को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है। वाहन में चालक के अतिरिक्त कितने लोग सवार थे, इस बात का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं दुर्घटना के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है तथा छानबीन शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…