-
Advertisement
Drowned/ Kaleshwar/Beas river
/
HP-1
/
Apr 20 20223 years ago
ज्वालामुखी के पास कालेश्वर में ब्यास नदी में नहाते हुए 2 चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाई घर से अन्य गांव में धाम खाने निकले थे, जिनमें उनके साथ कुछ अन्य साथी भी थे। कालेश्वर पहुंचने पर अन्य साथियों के इंतजार के दौरान वह ब्यास नदी में नहाने उतर गए व नदी में डूब गए। हादसे का पता उस समय चला जब अन्य साथी वहां पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों को ब्यास नदी के तट पर बेसुध तैरता पाया व तुरंत इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को दी।
Tags