-
Advertisement
Drug Trafficking | ED | Una Police |
ऊना जिला पुलिस द्वारा नशाखोरी और नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को और गति देने का एक बड़ा प्लान तैयार किया है इसके तहत अब नशा तस्करी के आरोप में दबोचे गए लोगों के तमाम आंकड़े ईडी के साथ साझा करते हुए बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। ईडी तक मामले को पहुंचाने से पहले पुलिस विभाग द्वारा सभी नशा तस्करों की वित्तीय जांच भी की जा रही है। महज 4 माह में पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करी के करीब 64 केस दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 99 लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है, इनमें ना केवल हेरोइन बल्कि अफीम, चूरा पोस्त, गांजा और चरस जैसे मादक पदार्थ पकड़ने में भी सफलता हासिल की है। साल 2022 के पहले 4 महीनों की तुलना में इस साल करीब 24 केस ज्यादा दर्ज हुए जबकि 40 लोगों की गिरफ्तारी भी ज्यादा हुई है। नशा तस्करी के खिलाफ चल रहा पुलिस का अभियान जिला भर में जारी है और इसमें चिंतपूर्णी को छोड़कर अन्य सभी छह पुलिस थानों में नशा तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।