-
Advertisement
मंडी लोकसभा और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव पर चुनाव आयोग का बड़ा निर्णय
मंडी/कांगड़ा। भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले दो उपचुनाव (BY-Election) को स्थगित करने का निर्णय लिया है। मंडी संसदीय सीट (Mandi Parliamentary Seat) और कांगड़ा जिला के फतेहपुर की विधानसभा (Vidhan Sabha) सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन कोरोना (Corona) के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट (Website) पर जारी प्रेस रिलिज के माध्यम से दी है। वहीं चुनाव आयोग ने देश के उन सभी उपचुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया है, जहां पर सीटें खाली हैं और उपचुनाव होने हैं। देश भर में इस वक्त सांसद की तीन सीटें जबकि विधानसभा की 8 सीटें खाली चल रही हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश की दो सीटें शामिल हैं।
शायद इतिहास में पहली बार हुआ हो ऐसा
मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा और फतेहपुर से विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन के कारण यह दो सीटें खाली हुई थीं। नियम के अनुसार इन सीटों को छः महीनों से अधिक समय तक खाली नहीं रखा जा सकता। ऐसे में यहां पर उपचुनाव होना है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए इन उपचुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया है, लेकिन चुनाव आयोग ने इतिहास में पहली बार चुनाव (Election) को लंबे समय तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: कैबिनेटः हिमाचल में 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू, बंद रहेंगे ऑफिस-10वीं की परीक्षा रद्द
चुनावों को लेकर लोगों में है आक्रोश
जहां देश भर में सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं, वहीं यदि इस स्थिति में उपचुनावों का ऐलान हो जाता तो शायद जनता का आक्रोश और बढ़ जाता। वैसे भी लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनावों को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे थे। अब चुनाव आयोग ने कोरोना के बढते मामलों का हवाला देते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया है। यह चुनाव अब भविष्य में कोरोना का कहर थमने और टीकाकरण (Vaccination) का अभियान पूरा होने के बाद ही करवाने का निर्णय लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group