-
Advertisement
Election Duty | Assembly Election | Death | Help
चुनाव में ड्यूटी के दौरान सीनियर सेकेंडरी स्कूल कड़ोआ में अनुबंध आधार पर तैनात कला अध्यापक की तबीयत बिगड़ गई थी। इस कारण उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी। अब उनकी पत्नी किरण बाला ने चुनाव आयोग से गुहार लगाकर करुणा मूलक आधार पर नौकरी और परिवार की आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है। वहीं प्रदेश सरकार से भी मांग की है। गौरतलब है कि राकेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़ोआ में अनुबंध आधार पर कला अध्यापक के पद पर तैनात थे। वहीं चुनाव आयोग की ओर से पालमपुर में बूथ नंबर 98 और बूथ 55 पर आफिसर पद पर उनकी ड्यूटी लगाई थी।