-
Advertisement
भारत में जल्द आएंगे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, फाइनेंस और चार्जिंग की सुविधा मिलेगी साथ
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से हर कोई परेशान है। वहीं, आए दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और लगातार हो रही कमी को देखते हुए ज्यादातर वाहन कंपनियां अपने वाहनों के इलेक्ट्रिक मोड (Electric Mode) में स्विच करने में जुटी हुई हैं। आपने इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर व ऑटो के बारे में तो सुना ही होगा, वहीं अब भारत में एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन उतारने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें-नई गाड़ी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वाहनों की लागत होगी बराबर
जानकारी के अनुसार, ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) कंपनी ने मार्च 2023 तक भारत में दस हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन उतारने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दोपहिया, तिपहिया और इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किए जाएंगे। इन वाहनों को चार्ज करने के लिए जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन बनवाने का इंतजाम भी कंपनी की तरफ से किया जाएगा।
गौरतलब है कि ओएसएम कंपनी ने साल 2022 की शुरुआत में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च कर भारत के ऑटो सेक्टर में प्रवेश किया था। अब कंपनी जल्द ही ड्रोन, ट्रैक्टर और टू-व्हीलर भी मार्केट में लाएगी बता दें कि ओएसएम भारत में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है। ओएसएस कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग ने बताया कि कंपनी ने दक्षिण कोरिया और थाइलैंड में अपने रिचर्स-डेवलवमेंट सेंटर बना रखे हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की टेस्टिंग चल रही है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग पूरी होते ही इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।